झंझारपुर भैरवस्थान थाना क्षेत्र के पट्टीटोला गांव में चोरों ने एक घर को टारगेट किया। बंद कमरे का ताला तोड़कर नगद व लाखों के आभूषण की चोरी कर ली।
इसी टोले से सटे 100 मीटर की दूरी पर जनवरी माह में ही एक बड़ी चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने 50 हजार नगद एवं लगभग 10 लाख के आभूषण की चोरी की। जिसमे सोने के आभूषण व चांदी के समान सहित कपड़े आदि शामिल थे। गृहस्वामी के जगने के बाद चोर भाग गया। गृहस्वामी मोद नारायण मिश्र ने बताया कि उनके पुत्र दिनेश मिश्रा के कमरे का ताला तोड़ कर अलमीरा में रखे नेकलेस का एक सेट, मंगलसूत्र, एक चेन, एक अंगूठी, कान का झुमका टॉप्स पांच सेट, एक जोड़ा पायल, एक जोड़ा बिछियाव अन्य आभूषण को चुरा लिया। दो बक्से भी चोर घर से उठाकर ले गए हैं। गृहस्वामी के पुत्र दिनेश मिश्रा ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। यहां पर उनके दो पतोह रहती है। एक आंगनबाड़ी सेविका है। उसके कमरे का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया। तब तक सेविका जग गई। घर के सदस्य कुमारी उमा ने बताया कि सुबह में पुलिस को फोन किया गया। लेकिन फोन रिसीव नहीं होने पर एसडीपीओ को कॉल किये। भैरवस्थान पुलिस दिन करीब 10 बजे पहुंची।
सात जनवरी को 100 मीटर की दूरी पर कोठिया निवासी कांग्रेसी नेता भास्कर चौधरी के घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर लगभग 10 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गई थी। वहीं करीब डेढ़ माह पहले शंकरपुर गांव के सुरेश झा के घर में भी चोरी की घटना घटित हुई थी। जिसमें करीब चार लाख की संपत्ति की चोरी हुई थी। ग्रामीण में चोरी की लगातार हो रही वारदात से दहशत में आ गये हैं। किसी भी घटना का अब तक उद्भेदन ना होने से पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। एसएचओ रूपक कुमार अंबुज ने कहा कि पुलिस तत्परता से काम कर रही है जल्द ही उद्भेदन होगा चोरी गए जगह के लिए फॉरेंसिक टीम और टेक्निकल टीम को बुलाई गई है।