दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने मेगा रोड शो किया। ये मेगा रोड शो तकरीबन 1 किलोमीटर तक का है। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं कलाकारों ने भी अपने अभिनय के जरिए सांस्कृतिक प्रदर्शन किया है। रोड शो में दिल्ली के सांसद भी मौजूद हैं। बता दें, बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से पहले पीएम मोदी का रोड शो निकाला गया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे।
इसके अलावा विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। पीएम मोदी का 'भव्य रोड शो' पटेल चौक से लेकर कन्वेंशन सेंटर तक के लिए निकाला गया। पीएम मोदी पटेल चौक से रोड शो करते हुए कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। कन्वेंशन सेंटर पर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे और राज्यों का हाल जानेंगे। ये मंथन दो दिनों का है जिसमें आने वाले दिनों में पार्टी किस तरह से काम करेगी इस पर भी चर्चा की जाएगी।
दीप प्रज्वलित कर कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत की गई है। पीएण मोदी मंच पर पहुंचे और दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद पीएम मोदी को सम्मानित किया गया। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद औपचारिक तौर पर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई। बता दें, साल 2023 में 9 राज्यों में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है। आगामी चुनावों को लेकर भाजपा में किस तरह पार्टी काम करेगी इसपर अहम चर्चा की जाएगी।