मधेपुर। मधेपुर थाने के पचही कुशवाहा टोल के निकट स्थित नया चामुंडा स्थान से चोरों ने गुरुवार रात शिवलिंग की चोरी कर ली। वहीं बजरंगबली की प्रतिमा को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा का एक हाथ और गद्दे को भी तोड़ दिया। जबकि चोरों ने परिसर स्थित पीपल पेड़ के नीचे श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए मिट्टी के घोड़े को तोड़कर इधर-उधर फेंक दिया।
शुक्रवार सुबह नरक-निवारण चतुर्दशी पर जब ग्रामीण वहां पूजा-करने पहुंचे तब घटना की जानकारी मिली। शिवलिंग चोरी होने की खबर सुनते ही काफी संख्या में पचही सहित आसपास के ग्रामीण जमा हो गए। लोग इस घटना को किसी सिरफिरे व असामाजिक तत्व की करतूत बता रहे थे। पुलिस के अनुसंधान में ही मामले का खुलासा हो सकता है। इधर, मंदिर के पुजारी अरुण कुमार महतो ने बताया कि कुछ दिन पहले यहां से लाउडस्पीकर की चोरी हो गई थी।
Read more:- चतुर्दशी के दिन बिदेश्वर स्थान मंदिर में पूजा करने गए गई छह महिला श्रद्धालुओं की मंगलसूत्र (चेन) छीन ली गई।
लाउडस्पीकर बगल के कलमबाग से बरामद हुआ। शिवलिंग चोरी होने के बाद भी अगल-बगल काफी खोजबीन की गई है लेकिन अबतक कहीं कुछ पता नहीं चला है। उन्होंने वर्ष 2008 में शिवलिंग स्थापना किए जाने की बात कही। पुजारी ने बताया कि मंदिर परिसर में रात को कोई नहीं रहता है। घटना की सूचना मिलते मधेपुर थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव, एएसआई शंभू कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की गहन-छानबीन की। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।