Computer ko Hindi me kya kehte hain: आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं? अगर आप कंप्यूटर का हिंदी नाम नहीं जानते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.
कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं? (Computer Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain?)
कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में
कई बार हमारे दिमाग में एक प्रश्न आता है जिसका उत्तर हम समझ नहीं पाते हैं "कंप्यूटर क्या है? या कंप्यूटर किसे कहते हैं? या कंप्यूटर की परिभाषा क्या है? कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक संयंत्र है जो कि उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर सूचना का आदान प्रदान करता है.इस मशीन को जिस तरह से कमांड दिया जाता है ये उसके अनुसार गड़ना कर के सुचना देती है.
कंप्यूटर शब्द एक इंग्लिश शब्द है जिसकी उत्पत्ति अंग्रेजी के Compute शब्द से हुई है और जिसका अर्थ होता है गणना करना. इसी कंप्यूट (Compute) शब्द से कंप्यूटर (Computer) शब्द बना है जिसका मतलब होता है गणना करने वाला और जैसा की ऊपर मैंने आप को बताया था की कंप्यूटर को हिन्दी में संगणक कहा जाता है.
कंप्यूटर की बनावट
कंप्यूटर किसी एक मशीन का नाम नहीं है बल्कि इसके कई पार्ट होते हैं.अलग अलग हिस्सों को जब एक साथ जोड़ा जाता है तो कंप्यूटर बनता है. जैसे हार्डवेयर, इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस.आज के समय को कंप्यूटर प्रोद्यौगिकी का समय भी कहा जाता है. आज के समय में लगभग हर काम कम्प्यूटर से जुड़ा हुवा है.
कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है?
जैसा की मैंने आप को पहले भी बताया था की कंप्यूटर किसी एक मशीन का नाम नहीं है यानी की इसका कोई अपना अस्तित्व नहीं है बल्कि ये कई दुसरे पार्ट पुर्जो के जुड़ने से बनता है.इसी क्रम में हार्डवेयर भी आते हैं.कंप्यूटर के ऐसे पार्ट जिन्हें आप छु सकते हैं महसूस कर सकते हैं वो हार्डवेयर कहलाते हैं.
कीबोर्ड, माउस या मॉनिटर ये वो पार्ट हैं जिन्हें हम और आप छु सकते हैं इसलिए इन्हें भौतिक पार्ट भी कहा जाता है, इन्ही पार्ट पुर्जो को हार्डवेयर कहा जाता है.हार्डवेयर में प्रिंटर और राउटर जैसे डिवाइस भी आते हैं इसके अलावा Pentab को भी हार्डवेयर की श्रेणी में रखा जाता है.
कंप्यूटर हार्डवेयर के प्रकार
वैसे तो कंप्यूटर के सारे भौतिक पुर्जो को हार्डवेयर कहा जाता है लेकिन इनको भी दो अलग अलग प्रकार में बाँटा गया है, यानी के कंप्यूटर हार्डवेयर भी दो प्रकार के होते हैं और इनकी उपयोगिता भी अलग अलग होती है.तो चलिए देखते हैं की हार्डवेयर के अलग अलग प्रकार में क्या क्या होता है.
Input Device
कंप्यूटर हार्डवेयर के पहले प्रकार को Input Device कहा जाता है.ये कंप्यूटर के वे उपकरण होते है, जो हमारे या आप के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को CPU तक पहुँचाते है.इनपुट डिवाइस के द्वारा हम या आप जब कोई कमांड देते हैं तो कंप्यूटर उसकी गड़ना करता है और परिणाम हमारे सामने होता है.
वैसे तो हर उस भौतिक पुर्जे को इनपुट डिवाइस कहा जाता है जिसे हम कंप्यूटर में लगा सकते हैं. कुछ सबसे अधिक प्रचलित इनपुट डिवाइस हैं जिनको हम Keyboard, Mouse, Scanner, Printer और Monitor के नाम से जानते हैं.इनके अलावा भी और बहुत सारे ऐसे डिवाइस हैं जिनको इनपुट डिवाइस कहा जा सकता है.
Output Device
ये वो डिवाइस होते हैं जो आप के या हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को केंद्रीय संसाधन इकाई द्वारा दिए गए एक परिणाम के रूप में प्रदान करते हैं.यानि आप जो काम करना चाहते है उसका परिणाम हमे जिन उपकरणों की मदद से प्राप्त होता है. उन्हे आउटपुट डिवाइस कहते हैं जैसे कि Moniter, Printer, Projector, Sound Speaker etc.
Internal Parts of Computer
Input Device और Output Device के अलावा कंप्यूटर के कुछ और आन्तरिक पार्ट पुर्जे भी होते हैं जिन्हें हम देख नहीं पाते हैं क्यों की ये एक बड़े से स्टील के डिब्बे के अन्दर होते हैं जिसे हम CPU कहते हैं.कंप्यूटर के आंतरिक पुर्जे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए उनकी फिटिंग इस तरह से की जाती है की उन्हें किसी तरह से कोई निकसान न हो.
Central Processing Unit / CPU में जो आन्तरिक पुर्जो लगे होते हैं उनमे मुख्यतः Motherboard, CPU, Hard Disk Drive, RAM, SMPS और DVD Writer जैसे पार्ट्स होते हैं.ये सारे आन्तरिक पार्ट बहुत महंगे और बहुत सेन्सेटिव होते हैं इसलिए इन्हें स्टील के डिब्बे के अन्दर फिट किया जाता है.
सॉफ्टवेयर क्या होता है?
कंप्यूटर के अन्दर सॉफ्टवेयर एक ऐसी चीज है जैसे हमारे शरीर के अन्दर आत्मा. जैसे की हम अपनी आत्मा को नहीं देख सकते हैं ठीक इसी प्रकार हम कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर को भी नहीं देख सकते हैं. सॉफ्टवेयर भौतिक रूप से नहीं होता है यानी इसको हम अपनी आँखों से नहीं देख सकते हैं या छु नहीं सकते हैं.
सॉफ्टवेयर के बिना हार्डवेयर का कोई मोल नहीं है.जब हम हार्डवेयर को कोई निर्देश देते हैं तो हार्डवेयर उस निर्देश को सॉफ्टवेयर के द्वारा कंप्यूटर के मदरबोर्ड या CPU तक पहुचता है और फिर कंप्यूटर उस निर्देश की गड़ना कर के उसका उत्तर या परिणाम मोनिटर के माध्यम से दिखाता है.
तो मुझे उम्मीद है की आप ये समझ गए होंगें की Computer ko Hindi me kya kehte hain | कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं? कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है? कंप्यूटर सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं? अगर आप के मन में पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पुछ सकते हैं.