Zomato Ceo: शानिवार से ही जोमैटो की सीईओ चर्चा में बने हुए है. हाल ही में जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी ग्रीसिया मुनोज को गुड़गांव की सड़कों पर देखा गया था. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया में हर जगह दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी की चर्चा हो रही है.
देश की दिग्गज डिलीवरी ऐप जोमैटो आज कोने-कोने में अपनी बेहतरीन सर्विस की वजह से जानी जाती है. हाल ही में जैमैटों के सीईओ दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी ग्रीसिया मुनोज गुडंगाव की सड़कों पर दिखाई दिए थे. दरअसल ये दोनों ही डिलीवरी का काम कर रहे थे. दीपिंदर अपनी कंपनी की टीशर्ट पहनकर पत्ननी के साथ घर-घर जाकर डिलीवरी कर रहे थे.
सोशल मीडिया में सीईओ ने साझा की ये जानकारी
दीपिंदर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में दीपिंदर और उनकी पत्नी बाइक में सावर दिख रहे हैं. ये दोनों ही जोमैटो की टीशर्ट पहने हुए है. कुछ फोटोज में दीपिंदर बाइक चलाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा एक अन्य तस्तवीर में उन्होंने फोन का इस्तेमाल किया है. दीपिंदर ने अपने डिलीवरी वर्क की कई सारी तस्वीरे साझा की है.
कई कंपनी के सीईओ ऐसा कदम इसलिए उठाते हैं, ताकि वे कंपनी के काम हो समझ सकें. इसके अलावा उन्हें कंपनी द्वारा दिए गए सर्विस की हकीकत का पता भी चले. ऐसा करने से कंपनी के सीईओ को उनकी सर्विस और कारोबार समझने में मदद मिलती है.
कब शुरू हुआ जोमैटो?
जोमैटो एक फूड डिलीवरी ऐप है. इसकी शुरुआत दीपिंदर गोयल और पंकज चड्डा ने साल 2008 में की थी. कंपनी को 10 होने के बाद यानी 2018 में पंकज चड्डा ने कंपनी को इस्तीफा दे दिया था. अब जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ही है.