पटना, बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के सम्मेलन में ग्राम कचहरियों में सुविधाएं बढ़ाने और प्रतिनिधियों को वेतन, भत्ता, बीमा और पेंशन देने की मांग उठी। संघ का 11वां महासम्मेलन शुक्रवार को राजधानी पटना के बापू सभागार में हुआ।
सम्मेलन में राज्य भर के पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्य अतिथि पंचायत राज मंत्री मुरारी प्रसाद को संघ के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा। इसमें सरपंच को मजिस्ट्रेट जैसी शक्ति देने की मांग भी शामिल है। मंत्री ने सरपंच, उप सरपंच व पंच जनों को वेतन, भत्ता, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पूर्ण बीमा के अलवा पेंशन व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार संघ की 11 सूत्री मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर जल्द ही निर्णय लेगी। सभी ग्राम कचहरियों में चौकीदार, प्रहरी, आदेशपाल, भू मापक, अमीन व कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति होना चाहिए। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि वर्ष 2006 से ही ग्राम कचहरी के निर्वाचित जनप्रतिनिधि उप सरपंच, पंच, सरपंच, प्रहरी सहित नियोजित कर्मियों को उपेक्षित किया जा रहा है। संघ के संरक्षक जय सिंह राठौर ने कहा कि संघ की मांगों को पूरा नहीं करने पर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जायेगा।