Jhanjharpur : नदी उड़ाही मामला मे निगरानी ब्यूरो की बड़ी कारवाई
पटना झंझारपुर जिले के सुगर्वे नदी की उड़ाही में करोड़ों रुपये की अनियमितता का मामला सामने आया है. निगरानी ब्यूरो ने सुगवें नदी की उड़ाही में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता के आरोप में तत्कालीन कार्यपालक अभियंता एवं अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. निगरानी ने जिन लोगों पर पटना निगरानी थाने में मुकदमा किया है उनमें झंझारपुर के जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल-1 के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता विमल कुमार व प्रिय शंकर अप्पू, सहायक अभियंता आदित्य प्रकाश कनीय अभियंता रामविनय चौधरी, ठेकेदार गोलू ऑटोमोबाइल एंड कंस्ट्रक्शन प्रालि बेगूसराय एवं अन्य लोकसेवक व गैर लोकसेवक शामिल हैं.आरोपितों के खिलाफ धारा 409 / 420/467/468/120 (बी) लगायी गयी है. भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति झंझारपुर के प्रखंड अध्यक्ष श्री दिनेश महतो की ओर से दायर परिवाद पत्र के आलोक में जांच रिपोर्ट के आधार पर निगरानी ब्यूरो ने केस दर्ज किया है. संबंधित आरोप की जांच निगरानी विभाग के तकनीकी परीक्षक कोषांग द्वारा करायी गयी. जांच रिपोर्ट में पाया गया कि मुख्य अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, जल संसाधन विभाग, समस्तीपुर के द्वारा कुल छह करोड़ नवासी लाख अठासी हजार आठ सौ एकानवे रुपये की प्राक्कलन की स्वीकृति दी गयी थी. यह योजना बेगूसराय के गोलू ऑटो मोबाइल एंड कंस्ट्रक्शन प्रालि को आंवटित की गयी. तकनीकी परीक्षकको षांग ने जांच प्रतिवेदन में राजस्व की क्षति का आरोप सही पाया है.