झंझारपुर शिक्षा हब के रूप में पहचान बना चुके झंझारपुर में कल्याण विभाग व सरकार छात्रों की सुविधा के प्रति संवेदनहीन बना हुआ है। अब तो झंझारपुर को नगर परिषद का भी दर्जा मिल गया है। यहां उच्च शिक्षा के लिए एलएनजे कॉलेज के अलावा पार्वती लक्ष्मी कन्या इन्टर व डिग्री कॉलेज भी है।यहां टयूसन क्लासेज के लिए दर्जनों की तादाद में संस्थानें भी हैं। ऐसे में दूर दराज केे गांवों के आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों को झंझारपुर में रहकर बेहतर शिक्षा पाने की ललक होना लाजिमी है। मगर ऐसा नहीं हो पा रहा है। कारण किसी भी शिक्षण संस्थान के पास विद्यार्थियों के रहने के लिए छात्रावास नहीं होना है।
दरभंगा प्रमण्डल के सबसे पुराना और प्रसिद्ध उच्च शिक्षण संस्थान के रुप में झंझारपुर के ललित नारायण जनता कॉलेज का भी नाम शुमार है। इस कॉलेज में डेढ़ दशक पहले तक सात कमरों का एक छात्रावास भी हुआ करता था। मगर खण्डहर में तब्दील भवन तो है मगर रहने लायक एक भी कमरा नहीं है। यह छात्रावास 1962 में बना था।