कल्याणेश्वर नाथ महादेव स्थान मंदिर के परिसर में चोरी की यह कोई पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी मंदिर में दान पेटी की चोरी हो चुकी है। बताया जा रहा है इससे पहले जितनी बार चोरी हुई है, चारों बार दान पेटी की ही चोरी हुई है। स्थानीय लोगों ने चोरी की इस घटना की घोर निंदा की है। वहीं इस कांड में संलिप्त लोगों की जल्द धड़पकड़ के लिए पुलिस प्रशासन से मांग भी की है।
हरलाखी, कलना गांव स्थित पौराणिक व ऐतिहासिक कल्याणेश्वरनाथ महादेव स्थान के मंदिर में शुक्त्रस्वार की रात अज्ञात चोरों ने शिवलिंग पर रखे चांदी के नाग व दो दान पेटी में रखे लाखों रुपये की चोरी कर ली। वहीं मंदिर के फुलवारी के पुजारी राजबल्लभ सिंह से भी भय फैलाने वाले वस्तु दिखाकर करीब 20 हज़ार रुपये मोबाइल छीन लिए और उन्हें उनके कमरे में बंद कर दिया।
इसे भी पढ़ें: सरस्वती पूजा के लिए समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य डीएम
उसके बाद चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पौने तीन किलो चांदी के नाग की कीमत करीब 1 लाख 35 हज़ार रुपये बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि दान पेटी में लाखों रुपये थे। जिसे करीब 10 सालों से खोला नहीं गया था। जिससे दोनों दान पेटी में कई लाख रुपये होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। चोरों ने दान पेटी को तोड़कर पैसे निकाल लिए और दोनों पेटी को पास के ही खेत मे फेंक दिया। मंदिर के कर्मियों का कहना है कि करीब 5 से 7 की संख्या में चोर मंदिर में घुसे थे और सभी के हाथ में भय फैलाने व नुकसान पहुंचाने वाले सामान भी थे।शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने चोरी की इस घटना की जानकारी हरलाखी थाना की पुलिस को दी। थानाध्यक्ष अनोज कुमार, एएसआई अबुल कलाम एजाज दलबल के साथ मंदिर परिसर के घटना स्थल पर पहुंचें और घटना की तफ्तीश में जुट गए। उसके बाद घटना की जांच करने बेनीपट्टी पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला और एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह भी पहुंच गए। ग्रामीण राजेश रंजन शशि, अजय कुमार, राजेश कुमार, चंदन ठाकुर आदि ने इस घटना की निंदा की है।
एसडीपीओ ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ की जांच
बेनीपट्टी एसडीपीओ ने शनिवार को कलना मंदिर में हुई चोरी की घटना की जांच डॉग स्क्वायड टीम के साथ की। लेकिन पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली। ट्रेंड डॉग ने कुछ दूर तक गंध लेकर इधर उधर घूमकर निशानदेही स्थल वगैरह दिखाया लेकिन यह नाकाफ़ी रहा। इस जांच में टेक्निकल सेल की टीम भी मौजूद थे। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
गुरुवार की रात मधेपुर से चोरी हुई थी शिवलिंग
गुरुवार की रात मधेपुर थाने के पचही कुशवाहा टोल के पास स्थित नया चामुंडा स्थान से चोरों ने शिवलिंग की चोरी कर ली। बजरंगबली की प्रतिमा को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था।
प्रतिमा के एक हाथ और गदा को भी तोड़ दिया। जबकि चोरों ने परिसर स्थित पीपल पेड़ के नीचे श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए मिट्टी के घोड़े को भी तोड़कर इधर उधर फेंक दिया।
अभी घटना की बारीकी से जांच चल रही है। टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही है। कितने मूल्यों की संपत्ति आदि की चोरी हुई है, इसका अभी आकलन किया जा रहा है। घटना का उदभेदन कर जल्द चोरों को दबोच लिया जाएगा।
— अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ, बेनीपट्टी