मधुबनी, जिले में शांतिपूर्र्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने एवं इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को ले डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार शाम समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से जिले के सभी अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अंचल अधिकारियों, थानाध्यक्षों के साथ बैठक ऑनलाइन मोड में बैठक आयोजित हुई।
डीएम ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान विधि व्यवस्था के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहे ताकि किसी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके। डीएम ने कहा कि सभी बड़े पूजा पंडालों की समितियां अपने संबंधित थाना से लाइसेंस प्राप्त कर लें। ताकि, विसर्जन के दौरान पूरी चौकसी बरती जा सके।
उन्होंने कहा कि यदि कोई पूजा समिति लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं देती है और उनके आयोजन में किसी प्रकार की गड़बड़ी की घटना होती है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि डीजे के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध है। बैठक में जिलास्तर के अधिकारी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: पुलिस ने चिता से उठाई युवती की लाश
डीजे पर 3 लाख रुपये जुर्माना के साथ होगी जेल
बेनीपट्टी। सरस्वती पूजा व किसी भी अवसर पर डीजे बजाना पूरी तरह प्रतिबंध है। कोर्ट ने इस पर प्रतिबंध लगा रखी है। बेनीपट्टी थाना परिसर में एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की।
बिस्फी। बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के त्योहार को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है। सरस्वती पूजा में डीजे पर प्रतिबंध को कारगर बनाने के लिए बिस्फी थाना परिसर में डीजे मालिकों संग बैठक हुई। बैठक अध्यक्षता प्रभारी सीओ पूजा कुमारी और बिस्फी एसएचओ राजकुमार राय ने की।
डीजे मालिकों संग प्रशासन ने की बैठक
डीजे साउंड बजाने वालों पर होगी कार्रवाई
खजौली थाना परिसर में शनिवार को सरस्वती पूजा शातिपूर्ण एवं सौहद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को ले थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, प्रमुख कुमारी उषा, बीडीओ मनीष कुमार एवं सीओ मनीष के नेत ृत्व शांतिसमिति की बैठक हुई। लोगों ने पूजा को अपने-अपने विचार रखे।