झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के बेरमा गांव का उत्तरवारी महाड़ दुर्गा स्थान जहां बुधवार की रात जमकर मारपीट हुई। दुर्गा पूजा के दौरान सैकड़ों की संख्या में उपद्रवियों ने जम कर उत्पात मचाया और मारपीट किया। जिसमे पूजा समिति के तकरीबन पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं। जिसे ईलाज के लिए झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल प्रशासन ने उन में से एक को PMCH तथा बाकी सभी को DMCH रेफर कर दिया। मिले जानकारी के मुताबिक उपद्रवि गांव के ही दूसरे समाज के लोग थे।
धटना की वजह अभी साफ़ साफ़ पाता नहीं चल पा रहा है। सभी के द्वारा अलग अलग क्याश लगाया जा रहा है। वही SDO झंझारपुर इस घटना की वजह मेला में आयोजित ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम को बता रहे हैं। वही ग्रामीणों का कहना है की घटना वाला दिन ऑर्केस्ट्रा का प्रोग्राम नही वल्कि जागरण का प्रोग्राम था। सीओ बीडीओ, एसएचओ व पुलिस बल रात से ही गांव में कैंप कर रहे हैं। एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी, एसडीपीओ आशीष आनंद पूरी रात में मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि आपसी समन्वय स्थापित कर सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने का अनुरोध किया जा रहा है।वही घटना के वाद गांव में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है।
Good 😊
ReplyDelete