नई दिल्ली, गूगल ने धोखाधड़ी में शामिल 16 ऐप को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। ये ऐप काफी तेजी से बैटरी खाली कर रहे थे, जिससे डाटा की खपत तेजी से हो रही थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, एमसीएफईई नामक सिक्योरिटी कंपनी ने इस बात का खुलासा किया था कि इन ऐप में यूजर्स से नकली विज्ञापनों पर क्लिक कराकर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। गूगल ने जब तक अपने प्लेटफॉर्म से इन ऐप को हटाया, तब तक करीब दो करोड़ मोबाइल फोन में ये डाउनलोड हो चुके थे। गूगल द्वारा हटाए गए 16 ऐप प्ले स्टोर पर यूटिलिटी ऐप की श्रेणी में मौजूद थे। गूगल ने जिन ऐप को हटाया है उनमें स्मार्ट टास्क मैनेजर, हाईस्पीड कैमरा, फ्लशलाइट+, 8के-डिक्शनरी, बुसानबस, क्विक नोट, करेंसी कन्वर्टर, एजडिका आदि शामिल हैं।
New Delhi: गूगल ने धोखाधड़ी में शामिल 16 ऐप प्ले स्टोर से हटाए
10/24/2022 01:43:00 PM
0
नई दिल्ली, गूगल ने धोखाधड़ी में शामिल 16 ऐप को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। ये ऐप काफी तेजी से बैटरी खाली कर रहे थे, जिससे डाटा की खपत तेजी से हो रही थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, एमसीएफईई नामक सिक्योरिटी कंपनी ने इस बात का खुलासा किया था कि इन ऐप में यूजर्स से नकली विज्ञापनों पर क्लिक कराकर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। गूगल ने जब तक अपने प्लेटफॉर्म से इन ऐप को हटाया, तब तक करीब दो करोड़ मोबाइल फोन में ये डाउनलोड हो चुके थे। गूगल द्वारा हटाए गए 16 ऐप प्ले स्टोर पर यूटिलिटी ऐप की श्रेणी में मौजूद थे। गूगल ने जिन ऐप को हटाया है उनमें स्मार्ट टास्क मैनेजर, हाईस्पीड कैमरा, फ्लशलाइट+, 8के-डिक्शनरी, बुसानबस, क्विक नोट, करेंसी कन्वर्टर, एजडिका आदि शामिल हैं।