एसडीएम बेवी कुमारी व डीएसपी विपल्व कुमार ने संयुक्त रूप से गुरुवार की शाम अवैध पटाखा कारोवारियों के
खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पटाखे की दो अवैध दुकानों में छापेमारी कर करीब दो लाख का पटाखे को जब्त
किया है। कई दुकानदार दुकान बंदकर मौके से फरार हो गए। टीम ने कमला रोड समेत पीएचसी व मेनरोड स्थित दुकानों
में छापेमारी की। जहां से चौकी पर रखे करीव दो लाख के अवैध पटाखे जब्त किए। एसडीएम वेवी कुमारी ने बताया
कि पीएचसी के निकट एक कारोवारी धराया है। उनके अवैध पटाखे जब्त कर लिए गए हैं। वहीं दूसरी कार्रवाई मेनरोड
स्थित विनोद यादव के दुकान पर किया गया। जहां से पटाखे जब्त किया गया है। कई दुकानदार दुकान व पटाखा छोड़
मौके से फरार हो गया। इस मामले में एक कारोवारी को हिरासत में लिया गया है।