प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में बुधवार देर रात आरोपित राकेश कुमार मिश्र को मनीगाछी स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस ने उसे मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपित को अपने साथ मुंबई ले गई है। वहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपित मनीगाछी थाने की भटपुरा ब्रह्मपुरा पंचायत के ब्रह्मपुरा का रहने वाला है। उसके पिता का नाम सुनील मिश्रा है।
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि उन्हें बुधवार दोपहर मुंबई पुलिस ने मामले की जानकारी दी। जांच के दौरान उसके मोबाइल का लोकेशन मनीगाछी थाना क्षेत्र में ट्रेस किया गया। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की गई। मनीगाछी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि गिरफ्तार राकेश कुमार मिश्र मानसिक रूप से बीमार है।
Nice
ReplyDelete