झंझारपुर (झंझारपुर थाना के चनौरागंज में एनएच-57 पर दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया लेकिन जांच के दौरान
अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर झंझारपुर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मधुवनी भेजे जाने की तैयारी कर रही है। महिला रुद्रपुर थाने के ननौर गांव निवासी मंटून कामत की 40 वर्षीय पत्नी रीता
देवी बताई जाती है। घटना के बाबत बताया जाता है कि महिला झंझारपुर के एक डॉक्टर से अपना इलाज करा ऑटो से घर जा रही थी। झंझारपुर थाने के चनौरागंज के पास कयास लगाया जाता है कि ऑटो किसी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके से ऑटो चालक फरार हो गया है। महिला के पति कोलकाता में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।