डीएसपी अरूण कुमार सिंह बेनीपट्टी थाना का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये. चौकीदार से लेकर अधिकारियों तक की कार्यशैली की समीक्षा की गई. कई त्रुटियां पाये जाने पर उसमें सुधार करने का निर्देश दिया गया. स्टेशन डायरी का संधारण, लम्बित रहे मामले में कार्रवाई की प्रगति, पर्व को लेकर बरती जा रही सतर्कता पर की जा रह पहल तथा मामले के अनुसंधान में अनुसंधानकर्ता पदाधिकारी की प्रगति रिपोर्ट की जांच की गई.डीएसपी ने बताया कि रिव्यु के क्रम में थाना के सभी कर्मियों की कार्यशैली की भी समीक्षा की गई है. पर्व त्यौहारों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया गया है.
डीएसपी ने बताया कि शराब के मामले में गिरफ्तार धंधेबाजों की बैक हिस्ट्री भी देखी गइ है. जो जेल जाने के बाद भी इस धंधे को नहीं छोड़े हैं उसके विरूद्ध निर्देशानुसार सख्त कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है. न्यायालय का आदेश लेकर धंधेबाजाें के घरों को सील करने को कहा गया है.
निरीक्षण के समय पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद सहित सभी एसआई,एएसआई,चौकीदार उपस्थित थे.