झंझारपुर शुक्रवार की दोपहर अररिया ओपी क्षेत्र में एनएच-57 पर चिरकुटा चौक पर फुलपरास की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक चालक ने दूसरी वाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में टक्कर मारने वाला बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं, बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस ने भी विना देर किए मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए संग्राम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां गई एनएच-57 पर हादसे के बाद जुटी लोगों की भीड़। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों में अररिया संग्राम के मौआही निवासी गंगाराम महतो को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है। वहीं, शिवहर जिले के प्रभु राम के 18 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार का पैर टूट गया है। वहीं, इस मामले में डॉ. उमेश राय ने बताया कि दुर्घटना में घायल गंगाराम महतो की स्थिति गंभीर है। गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है जबकि दूसरे का इलाज जारी है। अररिया ओपी प्रभारी बलवंत कुमार ने बताया कि दोनों बाइक जब्त कर ली गई है।