मनरेगा योजना में कहीं भी जेसीबी से कार्य कराया तो होगी कड़ी कार्रवाई, पीओ ने दिए जरूरी निर्देश
11/11/2022 03:41:00 AM
0
बुधवार को अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत संचालित वृक्षारोपण,सोख्ता निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पीओ प्रवीण कुमार ने सभी पंचायतों के पंचायत रोजगार सेवक को मनरेगा योजना से संचालित विभिन्न कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। ताकि लेवर वर्ग को अधिक अधिक कार्य मिल सकें। वहीं इस दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित दिशा निर्देशों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बैठक के बाद पत्रकारों से हुई बातचीत में पीओ कुमार ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत अगर कहीं भी जेसीबी मधवापुर मनरेगा कार्यालय में बैठक करते अधिकारी। से कार्य कराया जाएगा तो वैसे कार्य का भुगतान रोक दिया जाएगा और ऐसे कार्य करानेवालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जेई शिव शंकर राय, पीटीएस ललन कुमार, बीएफटी ललित शर्मा, पीआरएस धीरज कुमार, प्रभाकर कुमार, अर्जुन कुमार, गुड़िया कुमारी, अरविंद कुमार, जय शंकर कुमार, अकाउंटेंट कृष्ण कुमार,कंप्यूटर ऑपरेटर सुमित कुमार मौजूद थे।