साहरघाट:आसमान से बरसते शोले और धरती पर अंगारों के बीच किसानों के लिए लोहे के उपकरण और औजार बना रहे राजस्थानी की मिहनत देखते बनती है.खुले आसमान के नीचे राजस्थान के एक दर्जन परिवार सर्द रातों में चांदनी में नहाते हैं,तो सुबह सूरज की गर्मी में पसीने से.महिला-पुरुष और छोटे-छोटे बच्चे पापी पेट के लिए यहां सड़क किनारे अपने हुनर को मिहनत के रंग से सराबोर करते हैं,तब जाकर तैयार होता है कृषि उपकरण!
मधवापुर प्रखंड के साहरघाट एनएच किनारे "महालक्ष्मी स्वीट्स'' के सामने अंबेडकर पार्क में खुरपी, हंसुआ,खंती,टेंगारी, कुल्हड़ सहित किसानों की जरूरत के सभी सामान यहां बनाए जा रहे हैं.
आप को उचित दामों में यहां जो मजबूत उपकरण मिलेंगे,वो फिर और कहीं नहीं मिलेंगे.मै भी आज खुद को नहीं रोक पाया. कई सामानों की आज खरीदारी की.दिल खुश हो गया.