समस्तीपुर: जिले के ताजपुर थाना के पदस्थापित दारोगा विजय कुमार साह को निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार की दोपहर 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद गिरफ्तार दारोगा को टीम अपने साथ पटना लेकर आयी.
क्या है मामला ?
जानकारी के अनुसार, किसी जमीन को लेकर ताजपुर निवासी अमरेंद्र कुमार का विवाद चल रहा था. इस मामले में उसने ताजपुर थाना में कांड संख्या 204/22 दर्ज कराया था. इसी मामले में वादी के पक्ष में रिपोर्ट लिखने को लेकर उक्त दारोगा के द्वारा रुपये की मांग की जा रही थी.
इसके बाद वादी ने निगरानी को इसकी सूचना दी. इसके बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर मंगलवार को ताजपुर बाजार के हॉस्पिटल चौक से दारोगा विजय साह को घूस के रुपये के साथ गिरफ्तार किया. छापेमारी में निगरानी डीएसपी आलोक कुमार, विकास श्रीवास्तव, दारोगा सत्येंद्र राम, योगेंद्र कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
पकड़े जाने के बाद बनाये दर्जनों बहानाश्री विजय शंकर साह, पुलिस अवर निरीक्षक, थाना- ताजपुर, जिला- समस्तीपुर 10,000/- रू० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।#BiharVigilanceDept @IPRD_Bihar@officecmbihar @NitishKumar pic.twitter.com/i6uuWrtXzn
— Vigilance Department Bihar (@VigilanceBihar) December 20, 2022
जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग की पकड़ में आने के बाद दारोगा जी ने अपने बचाव के लिए ऐसे-ऐसे बहाने पेश किये कि वहां मौजूद अधिकारियों की हंसी छूट गयी. निगरानी विभाग के अधिकारियों को हंसता देख एक बार तो दारोगा जी भी खिलखिलाकर हंस पड़े. हालांकि दारोगा जी की मासूम मुस्कुराहटों का निगरानी विभाग की अफसरों पर किसी तरह का प्रभाव नहीं छोड़ सका.