मधेपुर थाने के पचमनियां गांव में शुक्रवार को पुलिस ने एकबार फिर शराब धंधेबाजों के विरुद्ध सघन सर्च व छापेमारी अभियान चलाया। इसमें देसी चुलाई शराब बनाने का करीब 500 लीटर राव मटेरियल(कच्चा सामग्री) नष्ट किया गया। वहीं बधार में देसी चुलाई शराब बनाने वाला एक दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।
यह कार्रवाई झंझारपुर के एसडीपीओ आशीष आनंद के नेतृत्व में मधेपुर, भेजा, लखनौर, झंझारपुर, घोघरडीहा व रुद्रपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में की। एसडीपीओ आशीष आनंद तथा मधेपुर थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव ने बताया कि मधेपुर, घोघरडीहा तथा मरौना(सुपौल) का बॉर्डर क्षेत्र पचमनियां में देसी शराब बनाने के कई अड्डों पर सघन छापेमारी की गई। पचमनियां गांव के घरों, गली—मोहल्लों, खेत—खलिहान, बगीचा, गड्ढा व जलकुंभी में सर्च अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि देसी चुलाई शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला करीब 500 लीटर कच्चा सामग्री विनष्ट किया गया। वहीं देसी चुलाई शराब में प्रयुक्त होने वाला करीब 300 टीन व प्लास्टिक का बड़ा डब्बा भी नष्ट किया गया। गैलन जलकुंभी वग़ैरह में छुपा कर रखा गया था। गैलन में गुड़ व पानी में केमिकल्स मिलाकर सड़ने के लिए छोड़ा था।
दस लीटर शराब सहित शराब कारोबारी गिरफ्तार
घोघरडीहा। एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद शराब कारोबारी मानने को तैयार नहीं है। घोघरडीहा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलोला गांव मे छापेमारी कर दस लीटर शराब बरामद के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया।