क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह भीषण कार हादसे का शिकार हो गए। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर नारसन के पास डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी कार धू-धू कर जल उठी। बुरी तरह जख्मी ऋषभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पंत नए साल पर परिवार के साथ छुट्टी मनाने गृहनगर रुड़की जा रहे थे। वह घर पहुंचकर मां को सरप्राइज देना चाहते थे। पंत दिल्ली से रात दो बजे निकले थे। शुक्रवार तड़के 5:20 बजे उनकी मर्सडीज कार नारसन में हादसे का शिकार हुई।
दूर तक घिसटती गई कार हादसे का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें पंत की कार डिवाइडर पर पलटी खाते हुए दूसरी लेन में दो सौ घिसटने के बाद पोल से टकराती दिखी। सड़क पर कार के पुर्जे बिखर गए। कार ने आग पकड़ ली। इस बीच वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर-कंडक्टर मददगार साबित हुए। कंडक्टर ने पंत को पहचान लिया। वहां से गुजर रहे लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। पंत को देहरादून रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
● 05 बजकर 20 मिनट पर सुबह हादसा हुआ
अभी क्या दोनों घुटनों में चोट, माथे पर गहरे घाव
अस्पताल प्रबंधन और बीसीसीआई के मुताबिक, ऋषभ के माथे पर दो गहरे घाव हैं। उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया है। दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे के अलावा पीठ और जांघ पर भी चोट है। उनके माथे, घुटने और जांघ की सर्जरी भी की जा सकती है।
आगे क्या पिच पर वापसी में समय लग सकता है
ऋषभ पंत का इलाज कर रही चिकित्सकों की टीम में प्लास्टिक सर्जन, फिजीशियन, सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल है। जांच में सामने आया कि शरीर के कई हिस्सों में चोटें हैं, जिन्हें ठीक होने में एक महीने से ज्यादा और लिगामेंट की चोट ठीक होने में दो माह से ऊपर समय लग सकता है। ऐसे में मैदान पर वापसी करने में उन्हें कई महीने इंतजार करना पड़ सकता है।