Cr-Nepal press |
विमान में चालक दल के चार सदस्यों समेत कुल 72 लोग सवार थे।
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, विमान ने सुबह 1033 बजे काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी। सुबह करीब 11 बजे पोखरा हवाईअड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाईअड्डे और नए हवाईअड्डे के बीच अनियंत्रित होकर सेती नदी की खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने एक बयान में कहा कि मैकेनिकल खराबी की वजह से यह हादसा हुआ। उड़ान से पहले सभी तकनीकी जांच पूरी की गई थी।
आग पर काबू पाने में दिक्कत नेपाली पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दुर्गम स्थल होने के कारण बचाव अभियान में कई दिक्कतें आईं। दुर्घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए थे। इस वजह से एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियों को भी वहां पहुंचने में परेशानी आई।
सभी भारतीयों की पहचान
मारे गए लोगों में पांच भारतीयों में चार पैराग्लाइडिंग करने के लिए पोखरा जा रहे थे। एक स्थानीय नागरिक ने यह जानकारी दी। भारतीयों की पहचान 35 वर्षीय सोनू जायसवाल, 25 वर्षीय अभिषेक कुशवाहा, 27 वर्षीय अनिल कुमार राजभर, 22 वर्षीय विशाल शर्मा और संजय जायसवाल के रूप में हुई है। इनमें चार शुक्रवार को भारत से काठमांडू पहुंचे थे।
पांच सदस्यीय समिति गठित
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने दुर्घटना के बाद मंत्री परिषद की आपात बैठक बुलाई। इसमें दुर्घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा सोमवार को नेपाल में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। प्रचंड ने सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है।