दोस्तों इस से संबंधित पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़े और जाने कैसे है! इसकी पूरी प्रक्रिया और क्या करना होगा इसके लिए!
कितना होगा कर्ज माफ़
योगी सरकार ने किसानो को एक तरफ से तोहफा ही दिया है! जो उत्तर प्रदेश कि लगभग 33408 किसानो का कर्ज साकार करेगी माफ़ राज्य सरकार ने सभी किसानो का रूपया 100000 तक का कर्ज माफ़ करने कि घोषणा की है! राज्य से भी ऊपर मुख्य सचिव कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी ने बताया है! कि सरकार से इसके लिए सूचना पंहुचा दी कि गयी है! ऐसे ही हमारी सरकार ने पहले भी बोला था कर्ज माफ़ करने के लिए तो जब वे अपनी सत्ता में आय थे तो सबसे पहेले अपना वादा पूरा किया था!
kisan Karj Mafi योजना
दोस्तों आपको पता ही होगा की हमारे राज्य में अभी भी कुछ किसानो की आर्थिक स्थिति इस्तनी मजबूत नहीं है! की वे अपना कर्ज चुका सके और अपने रखे हुये गिरवी खेत बचा सके! और अपनी आगे की स्थिति सुधर सके इस लिए सरकार ने अभी जल्द में ही एक नया फैसला लिया है जिसके लिए हाईकोर्ट से मंजूरी लेनी रह गयी है! yogi सरकार ने कहा है की सभी किसानो का 1 लाख तक का कर्ज माफ़ करेगी जिससे किसानो को राहत भी मिलेगी!
किन किसानो का होगा कर्ज माफ़
दोस्तों 20 जिलो के 34000 से भी ज्यादा किसानो का होगा कर्ज माफ़ इस बार 190 करोंड़ रुपये का कर्ज किसानो का किया जायेगा! माफ़ जो कि अभी जल्द में ही कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने यह घोषणा की है! और पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री जी ने यह भी कहा है! उनका बकाया बिजली के लिए उनका कनेक्शन नहीं कटा जायेगा पानी के बिल का भी कोई केस नहीं करेगा!
इन किसानो को मिलेगा लाभ
राज्य के कृषि मंत्री ने कहा है की जिन किसानो का कर्ज 2017 में माफ़ किया गया था! उनमे से कुछ किसानो का कर्ज रह गया था! माफ़ करने के लिए तो उसी के अंतर्गत अब वही माफ़ करने का प्लान बनाया है! जिससे उन किसानो को लाभ मिल सके तो उनको इसका लाभ देने के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है!
किन जिलो का होगा कर्ज माफ़
जिन जिलो का कर्ज माफ़ किया जायेगा उनके नाम आपको निचे बता रहे है! जैसे अयोध्या बलिया आगरा गाजियाबाद जौनपुर गौतम बुद्ध नगर गोरक्ख्पुर कन्नौज हाथरस मिर्जापुर सीतापुर लखीमपुर खीरी सोनभद्र संभल आदि जिलो में होगा कर्ज माफ़ !
इस तरह मिलेगा योजना का लाभ
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल website पर जाना! होगा https://www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/
- अब आप उत्तर प्रदेश कि किसान कर्ज Mafi योजना 2023 कि website पर click करेगे !
- अब यहाँ पर आपको अपने जिले का नाम डालना होगा!
- उसके बाद अपने जो बैंक में अपना नंबर लगवाया है ओ डालेगे!
- अब आपके सामने उसी से लिस्क open होकर आयेगी!
- अब आप इसमें अपना नाम देख सकते है!
इसकी ऑफिसियल website यह है www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in