Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

PM Jan Dhan Yojana के तहत मिलेगे 10000 अभी चेक करे

Pradhan Mantri Jan Dhan yojana new update 

दोस्तों आपको हम इस आर्टिकल में बताएगे कि इस योजना के अंतर्गत प्रधान मंत्री ने जिनके भी जीरो से खाते खुले है! उनके खातो में केंद्र सरकार पैसे भेजेगी यह उन लोगो के लिए एक बहुत ही बड़ी खुश खबरी है! एक तरह से आप लोगो के लिए सरकार बहुत ही अच्छा कम कर रही है! जिससे आप लोगो को हर प्रकार की सुविधाये मिल सके और अपनी आर्थिक स्थिति का सामना कर सके!

प्रधान मंत्री जन धन योजना क्या है 

प्रधान मंत्री जन धन योजना एक राष्ट्रीय मिशन है जिसका उद्देश्य आर्थिक भागीदारी को संभव बनाना है! इसमें समग्र आर्थिक भागीदारी और देश के प्रत्येक परिवार को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने का एकीकृत उद्देश्य निहित है! इस योजना के अंतर्गत बड़े पैमाने पर आर्थिक सुविधाएं जैसे:- आधारभूत बचत बैंक खाता खोलने की सुविधा की उपलब्धता, आवश्यकता पर आधारित ऋण प्राप्त करने की सुविधा अंतरण सुविधा, बीमा तथा पेंशन आदि शामिल हैं!

इसकी ऑफिसियल website https://pmjdy.gov.in/

PM Jan Dhan Yojana 2023

दोस्तों आपको पता होगा कि सरकार ने यह योजना कब चलायी थी! और क्यों इसलिए अब सरकार उन लोगो के खाते में पैसे भेजेगी जिन्होंने इस योजना के माध्यम से अपना जीरो से खाता खुलवाया था! प्रधानमंत्री जन धन योजना वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन है! इनमें वित्तीय सेवाएं बचत और जमा खाते, क्रेडिट, बीमा, पेंशन आदि शामिल है! वो किसी भी बैंक शाखा या बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बैंक मित्र) आउटलेट में एक मूल बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाता खोल सकते हैं! वहीं पीएम जन धन खाते में खाता धारकों को 10 हजार रुपये की एक अन्य सुविधा भी हासिल होती है! दरअसल, प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाताधारक इस जीरो-बैलेंस खाते में 10,000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट (ओडी) या क्रेडिट सुविधा के पात्र हैं!

यह भी पढ़े : PM Kisan 13th Installment New Update

Pradhan Mantri जन धन योजना 

पहेले इसकी सीमा 5000 थी अब इसे बाधा कर 10000 कर दिया गया है! इस तरह अगर किसी भी व्यक्ति को इससे अधिक जरुरत है पैसो की तो केंद्र और प्रदेश सरकार ने इसकी सीमा बढ़ा दी है! ताकि उनको किसी प्रकार कि समस्या न हो अगर अपने इसके तहत जीरो बैलेंस होने पर खता खुलवाया है तो वो किसी भी बैंक शाखा या बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बैंक मित्र) आउटलेट में एक मूल बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाता खोला सकते हैं! वहीं पीएम जन धन खाते में खाताधारकों को 10 हजार रुपये की एक अन्य सुविधा भी हासिल होती है!

PM जन धन योजना का उद्देश्य 

इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि किसी भी वर्ग के सदस्य को लोन लेना है! और उसके पास किसी भी चीज का कोई प्रूफ नहीं है और न हि कोई document तो वे इससे बिना किसी सहायता के इससे अपना पैसा निकल सकते है! इसे लोन भी कह सकते है!

इन लोगो को मिलेगा लाभ 

  • ओवरड्राफ्ट परिवार के कमाने वाले सदस्य या घर की महिलाओं को दिया जाएगा!
  • डीबीटी/डीबीटीएल योजना/अन्य सत्यापन योग्य स्रोतों के तहत नियमित क्रेडिट होना चाहिए!
  • डुप्लीकेट लाभ से बचने के लिए खाते को आधार से जोड़ा जाना चाहिए!
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए!
  • खाते की वार्षिक समीक्षा के अधीन ओवरड्राफ्ट की मंजूरी की अवधि 36 महीने है!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

यदि आप देश दुनिया के सभी ताज़ा खबरों से अपडेट रहना चाहते हैं। तो आप नीचे क्लिक करके Google News Aur  Facebook Page पर फॉलो कर सकते हैं। साथ ही हमें WhatsApp Group मे Join कर सकते हैं।👇

Hollywood Movies