झंझारपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व अनुमंडलीय अस्पताल में बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से किए जाने के लिए अलग से दो पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसका प्रारूप मेडिकल कॉलेज की योजना में शामिल है। बिजली विभाग के जेई शशिकांत कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के ले आउट में इसका प्रावधान है।
इसके लिए मेडिकल कॉलेज में निर्माण में लगी एनसीसी भवन निर्माण से लेकर पूरा स्ट्रक्चर बना कर बिजली विभाग को हैंड ओवर करेगा। फिर वहा ढ़ाई व एक मेगावाट का पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल व वहा स्थित ऑक्सीजन प्लांट को निर्बाध बिजली सप्लाई करने की जरूरत भी है। अभी अनुमंडलीय अस्पताल को नगर परिषद के पावर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति हो रही है। इसके चलते आम उपभोक्ताओं के साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल में भी वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। साथ ही अस्पताल को निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डॉ. दया शंकर सिंह ने भी माना है कि अलग से पावर हाउस मिलने से बिजली की जो भी दिक्कतें हो रही है वह दूर होने की उम्मीद है।