झंझारपुर / मधेपुर प्रखंड के तारडीह स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में पुलिस ने 258 लीटर देसी शराब जप्त की है। उसी परिसर में लगे दो बाइक को भी जप्त किया गया। देशी शराब 5 किलोग्राम के पॉलिथीन पैक में कुल 86 पॉलिथीन पैक बोरियों में बंद की गई थी। यह कार्रवाई मधेपुर थाना के एसआई महादेव साहू ने गुप्त सूचना पर अपने साथ दो पीएसआई सहित पुलिस वालों के सहयोग से रात के लगभग 200 बजे में जर्जर अस्पताल परिसर में छापामारी कर की है।
एसएचओ हरि किशोर यादव ने बताया कि जप्त दोनों बाइक में एक बाइक स्वामी की पहचान थाना क्षेत्र के ही बोचही गांव निवासी मोहम्मद फरमान उर्फ बेचन के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि शराब मामले में मोहम्मद फरमान उर्फ बेचन के विरुद्ध पहले भी थाना में मामला दर्ज किया जा चुका है।
Red More:- झंझारपुर मेडिकल कॉलेज में बनेगा दो नया पावर सब स्टेशन
दूसरे बाइक स्वामी की पहचान की जा रही है। दोनों बाइक स्वामी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारडीह में पदस्थापित डॉक्टर सरयुग प्रसाद ने बताया कि रात के समय अस्पताल में कोई भी कर्मी नहीं रहते हैं। अस्पताल खुला है। भवन जर्जर है। इसीलिए अपराधी तत्व इसका फायदा उठाते हैं।