बीते सोनवार की देर संध्या महाकवि पं. लालदास की जन्मस्थली खड़ौआ गांव में उनकी जयंती समारोह सह स्मृति दिवस मनाये जाने को लेकर पूर्व प्रमुख अनुप कश्यप की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए समारोह समिति के अध्यक्ष श्री कश्यप ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा के दूसरे दिन समारोहपूर्वक स्मृति दिवस सह जयंती समारोह मनाया जाना है। विगत वर्ष की तरह महाकवि पंडित लालदास साहित्य गौरव सम्मान, मेधा सम्मान दिये जाने पर विचार विमर्श किया गया। महाकवि लालदास के व्यक्तित्व
एवं कृतित्व पर परिचर्चा के लिए मिथिला मैथिली के साहित्यकारों को आमंत्रित करने एवं कवि गोष्ठी आयोजित करने पर भी विचार किया गया। बैठक में जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष अनुप कश्यप, महासचिव भागीरथ दास, कोषाध्यक्ष योगानंद लाल दास, डॉ. संजीव शमा, रमेश कुमार दास, राजेन्द्र कुमार दास,अजय कुमार दास, नरेश कुमार दास,
कुंदन कुमार, पल्लव कौशिक,कौशल कुमार दास, अमरकांत लाल,सुमन कुमार दास, निर्मल कुमार दासआदि सदस्यगण उपस्थित थे ।