पटना | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी के मूल प्रमाण पत्र सभी जिलों को भेज दिया है। बोर्ड वर्ष 2019, 2020 का मूल प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। वर्ष 2021 के अंक पत्र टीआर (क्रॉस लिस्ट) एवं मूल प्रमाण पत्र वितरण के लिए सभी डीइओ को भेज दिया गया है। संबंधित संस्थान के प्रधान या उनके प्रतिनिधि अपने संस्थान के छात्रों का प्रमाण संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।