केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की गाड़ी को किशनगंज में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया गया. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पर गाड़ी को इंट्री नहीं करने देने पर गिरिराज सिंह भड़क गए. दरअसल वहां मौजूद अधिकारी ने उनकी गाड़ी को कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया और कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाने को कहा गया. लेकिन वहां मौजूद अधिकारी पर गिरिराज सिंह भड़क गए और नाराज होकर वापस सर्किट हाउस लौट गए. इस दौरान गिरिराज सिंह की वहां पर मौजूद अधिकारी से तू-तू मैं-मैं भी हुई. उन्होंने वहां स्थित प्रशासनिक ऑफिसर से कहा कि तुम ही एडमिनिस्ट्रेशन जानते हो, जब तुम अंदर नहीं जाने दोगे तो जा रहा हूं.
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आए हैं. उन्होंने पूर्णिया में विशाल रैली को संबोधित किया. इसके बाद अमित शाह किशनगंज पहुंचे. यहां पर गृहमंत्री माता गुजरी विश्वविद्यालय किशनगंज का दौरा करेंगे. इसके बाद शाम माता गुजरी विश्वविद्यालय में विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में हिस्सा लेने के लिए गिरिराज सिंह आए थे लेकिन गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पर उनको गाड़ी के साथ जाने से रोक दिया गया. जिसके बाद गिरिराज सिंह वहां मौजूद अधिकारी पर भड़क गए और नाराज होकर वापस सर्किट हाउस लौट गए.
इससे पहले पूर्णिया में अमित शाह ने विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कई लोगों के साथ धोखा किया है. इस दौरान गृह मंत्री ने केन्द्र द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से भी लोगों को अवगत करया और कहा कि इसका लाभ आमलोगों को मिल रहा है. अमित शाह ने लालू यादव पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही बिहार जंगल राज की ओर लौट रहा है.
अमित शाह ने शुक्रवार को पूर्णिया में भाजपा की जनभावना रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार और लालू प्रसाद दोनों पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि मैं यहां आया हूं तब लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है. इसके साथ अमित शाह ने कहा कि बिहार में जब से लालू नीतीश की सरकार बनी है डर का माहौल लेकिन सीमांचल के लोगों से कहना चाहूंगा कि डरना नहीं है नरेंद्र मोदी की सरकार है ना. उन्होंने कहा कि जिस दिन से शपथ लिया, उस दिन से ही बिहार की कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. नीतीश जी इसे षडयंत्र बता रहे हैं. बिहार पर जंगलराज का खतरा मंडरा रहा है.