 |
BR Bharat Camera Short |
झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत एनएच 57 से धेपुरा और नवानी को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से जर्जर हुआ पड़ा है। लेकिन सबसे बुरा हाल एनएच 57 से नीचे उतने वाली ढलान की हैं। हाइवे से नीचे उतरते ही सड़क के नीचे से मिट्टी घिसक गाय है और सड़क धस गया है, जो लगातार हो रहे वर्षा ने लगभग आधी से जायदा सड़क का कटाव कर लिया है। जो ऊपर से आने वाली यात्री को ठीक से नहीं दिखता है, सड़क नीचे से खोकली हो चुकी हैं। जिसके कारण कभी भी बड़ी घटना हो सकती हैं।
स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला है कि इस कटाव की शिकायत कई बार हाइवे प्रशासन तथा अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय को किया गया है। लेकिन शिकायत के कई महीने बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं करवाया गया । क्या किसी बड़ी घटना घटने की इंतजार में है प्रशासन
इसे भी पढ़ें!
Good job
ReplyDelete