अररिया संग्राम। बड़की पोखर में छठ पर्व होगा। व्रती यहां अर्घ्य देंगे। शुक्रवार देर शाम एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी, एसडीपीओ आशीष आनंद के साथ मिथिला अर्बन हाट पहुंचकर आम लोगों के साथ बैठक की। स्वच्छता और सुरक्षा की शर्त पर कैंपस स्थित बड़की पोखर में छठ का अर्घ्य देने की इजाजत दे दी।
एसडीएम के इस निर्णय के बाद अररिया एवं संग्राम के सैकड़ों परिवारों में खुशी की लहर है। पोखर में छठ पूजा करने या न करने का संशय खत्म हुआ। लोगों ने छठी मैया पूजा की निष्ठा के साथ तैयारी शुरू कर दी। पॉलिटेक्निक कॉलेज के बगल में बरकी पोखर में लगभग 200 वर्ष से लोग छठ के मौके पर अर्घ्य देने, स्नान करने, पूजन करने और हाथ उठाने के लिए पहुंचते आ रहे थे। बीते कुछ वर्षों से यहां मिथिला अर्बन हाट का निर्माण शुरू किया गया है। लेकिन बीते वर्षों में लोगों ने छठ के दौरान अनवरत बरकी पोखर में पूजा अर्चना और छठ का अर्घ्य दिया था। अब स्थिति यह है कि मिथिला अर्बन हाट अपने सुंदरता और संपूर्णता की ओर बढ़ चली है। पूरा कैंपस दीवाल और गेट से पैक कर दिया गया है। लोगो मे पोखर में पूजा को लेकर संशय बना हुआ था। इसी कारण शुक्रवार को एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी अर्बन हाट पहुंचकर पोखर में पूजा करने की मनाही कर दी। उन्होंने आम लोगों से वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा। यह सुनकर छठ व्रत की पूजन कर रहे लोगों में बेचैनी बढ़ गई।
लेकिन लोगों का दबाव बढ़ने और डीएम के हस्तक्षेप के बाद यहां छठ होने का निर्णय लिया गया।