नगर थाना क्षेत्र के बाड़ा बाजार स्थित 115 वर्ष पुरानी राम-जानकी लक्ष्मण महादेवजी श्रीचंद साह मंदिर से अष्टधातु के श्रीलक्ष्मण व माता सीता के लाखों की मूर्ति चुरा ली गई। इसके साथ ही पास के मुरली मनोहर पोखरा स्थित मंदिर से छोटी-छोटी तीन बाल गोपाल की मूर्ति, घड़ी घंटा, पूजा भाजन, दो फूल के बर्तन व अन्य सामान पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। साथ ही पास के कोयला के डीपो के गल्ले से 15 हजार नकद चोरी की भी घटना सामने आई है। सूचना पर नगर पुलिस की टीम बड़ा बाजार स्थित मंदिर व मुरली पहले भी मंदिर में हो चुकी है मूर्ति चोरी मनोहर पोखरा स्थित मंदिर में पहुंची और जांच में जुट गई। इस संबंध में प्रभारी नगर थानाध्यक्ष राजा कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम जांच कर रही है। आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। जानकारी देते हुए विदेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण करीब 115 वर्ष पहले हुआ था। मुरली मनोहर स्थित मंदिर के पुजारी पंडित सुरेंद्र झा ने बताया कि मुरली मनोहर मंदिर में पहले गेट में ताला लगा हुआ था, चोर दीवार फांद कर आए और भीतर का ताला तोड़कर सभी सामान लेकर चले गए। सुबह जब देखा मो ताला गायव था और सामान नहीं था। इससे पूर्व 2015 व 2019 में मूर्ति की चोरी हुई थी। अब यह तीसरी घटना है, लेकिन किसी भी मामले में नगर पुलिस की ओर से अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। चोरी से पहले सजी भगवान राम, मां सीता व लक्ष्मण की मूर्तियां चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान। पुलिस जांच के नाम पर करती खानापूर्ति तीनों घटना में शनिवार के देर शाम तक कहीं से पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया। इस संबंध में लोगों से पूछताछ की गई तो लोगों ने बताया कि पुलिस से विश्वास उठ गया है। घटना के बाद पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करती है और मामला दर्ज कर शांत हो जाती है। इससे पूर्व में भी मुरली मनोहर मंदिर में चोरी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज तो किया, लेकिन आजतक कोई बरामदगी नहीं हो पाई है।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.