ओशो नगरी का मामला : फॉरेंसिक टीम पहुंची, जज के आने पर होगी प्राथमिकी
झंझारपुर नगर क्षेत्र में चोरों का दुस्साहस चरम पर पहुंच गया है। ओशो नगरी में भाड़े पर मकान लेकर रहने वाली व्यवहार न्यायालयकी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रूबी कुमारी के घर में चोरों ने चोरी की। चोरी होने की सूचना शनिवार शाम को पुलिस को मिली। तत्काल झंझारपुर थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने ओशो नगरी पहुंचकर जज के भाड़े के मकान में आवश्यक जांच की। मकान में फोर्स एंट्री का कहीं कोई चिह्न नहीं मिला। मुख्य गेट पर ताला लगा था और अंदर कमरे में ताला टूटा था। अलमारीटूटी थी और कपड़े बिखरे पड़ेथे। एसडीपीओ आशीष आनंद ने पटना से फॉरेंसिक विभाग की टीम बुलवाई। एफएसएल टीम रविवार को आवासीय परिसर में फिंगर प्रिंट लेने और अन्य आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। जज के झंझारपुर पहुंचने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना अनुसार उनके अलमारी में कुछ गहने से चोरी हुई है। चोरी के बारे में पूरी जानकारी जज के आने के बाद ही मिलेगी। फिलहाल अनुसंधान जारी है।