प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, यह सेवा एक नए युग की शुरुआत
नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में शनिवार को 5जी सेवा का आगाज करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। साथ हैं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान। ●
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अत्यधिक तीव्र गति की इंटरनेट सुविधा देने वाली स्वदेशी 5जी सेवा की शुरुआत की। मोदी ने इस मौके पर कहा, 5जी एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। इससे देश में बेशुमार अवसर पैदा होंगे।
प्रधानमंत्री ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 (आईएमसी) में देश के चुनिंदा शहरों में 5जी सेवा का आगाज किया। अगले दो साल में यह सेवा पूरे देश में शुरू हो जाएगी। देश दूरसंचार की 2जी, 3जी एवं 4जी प्रौद्योगिकी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था, लेकिन 5जी सेवा के मामले में देश ने इतिहास रच दिया है।
डिजिटल इंडिया के चार स्तंभ मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का डिजिटल इंडिया का संकल्प चार स्तंभों उपकरण की लागत, डिजिटल कनेक्टिविटी, डेटा लागत एवं डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण पर आधारित है। इस नजरिये से आज देश में मोबाइल फोन बनाने वाले संयंत्रों की संख्या 200 से अधिक हो चुकी है, जबकि वर्ष 2014 में सिर्फ दो संयंत्र थे। पीएम ने भारत में डेटा शुल्क को दुनिया भर में सबसे कम बताया। वर्ष 2014 में एक जीबी डेटा के लिए 300 रुपये खर्च करने पड़ते थे, अब उसी डेटा का शुल्क 10 रुपये तक आ चुका है। एक व्यक्ति औसतन 14 जीबी डेटा की मासिक खपत करता है, जिस पर उसकी लागत 125-150 रुपये तक आती है।
करोड़ों के मोबाइल फोन निर्यात कर रहा भारत पीएम ने कहा कि देश अब करोड़ों रुपये मूल्य के मोबाइल फोन का निर्यात भी कर रहा है, जबकि पहले उसे आयात करना पड़ता था। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल भुगतान में आई तेजी का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी अब सही मायने में विकेंद्रित हो चुकी है। उन्होंने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के सही मंशा से उठाए गए कदमों की वजह से ही ऐसा संभव हो पाया। पीएम ने 2जी विवाद का जिक्र कर कहा, 2जी की नीयत और 5जी की नीयत में यही फर्क है।