पटना, पंचायतों के समावेशी विकास को लेकर वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना रविवार को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में तैयार की जाएगी। सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास के केंद्र में रखते हुए पंचायती की विकास योजाना बनानी है। इसका शुभारंभ गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को होगा।
इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि सभी पंचायतों में दो अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा होगी। विभाग ने जिलों को जारी निर्देश में साफ कहा है कि ग्राम सभा में पंचायत के प्रतिनिधियों, जीविका दीदियों और युवा समूह को बुलाया जाएगा। ग्राम सभा में यह तय किया जाएगा कि पंचायत में अगले साल कौन-कौन से कार्य किये जाने हैं। योजना तैयार करते समय इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा कि किशोरियों, महिलाओं और बच्चों के कल्याण से संबंधित कार्य उसमें अनिवार्य रूप से शामिल किये जाए। साथ-ही-साथ संभावित आपदाओं को ध्यान मे रखकर भी योजनाएं ली जाएंगी।
विभाग ने यह भी कहा है कि जिलापदाधिकारी के मार्गदर्शन और निगरानी में ही ग्राम पंचायतों की विकास योजनाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।