एनएच—57 पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई विमल कुमार सिंह एएसआई कन्हैया सिंह ने घेराबंदी शुरू की। रात करीब डेढ़ बजे दरभंगा की ओर से एक कार तेजी से झंझारपुर की ओर जा रही थी। जिसे पुलिस के द्वारा रोकने की कोशिश की गई। तो कार्ड मैं बैठे लोग वहां से भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस वाहनों से खदेड़ कर जिला सीमा के पास दबोचा गया। इस दौरान पुलिस में कार से 1565 पीस सिरफ बरामद किया तथा कार समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मधेपुर थाना क्षेत्र के गमरिहा निवासी हंसराज उर्फ नीतीश 20 वर्ष तथा रवि रौशन 22 वर्ष के रूप में हुई। इस संबंध में मधुबनी के ड्राक्स इंस्पेक्टर पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि उक्त सिरप का उपयोग सूखी खांसी में डॉक्टर के सलाह पर किया जा सकता है। परंतु इन दिनों एसएस सिरप का उपयोग सस्ते नशे के रूप में भी किए जा रहे हैं।
उक्त सिरफ नशा करने वाले लोग एक ही बार में पी जाते हैं जो एक खतरनाक तरीके का नशा बन जाता है। शुक्त्रस्वार को उक्त दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
शराब मामले में दो आरोपी को किया गिरफ्तार
बासोपट्टी। थाना पुलिस ने मझौरा व बासोपट्टी बाजार में छापेमारी कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहम्मद समीम मझौरा व महेन्द्र पासवान बासोपट्टी निवासी के रूप में किया गया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों शराब मामला का आरोपी है। कईं महीनों से फरार चल रहा था। कोर्ट के आदेश के बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को बासोपट्टी थाना के एएसआई मधु सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में मधुबनी जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शराब के विरुद्ध सीमावर्ती क्षेत्र समेत बासोपट्टी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही है।शराब पीने वाले व बेचने वाले को बख्शा नही जाएगा।शराब पीना व बेचना दंडनीय अपराध है।