झंझारपुर, लखनौर थाना के तमुरिया रेलवे स्टेशन के समीप एक ज्वेलरी की दुकान में गुरुवार की रात शटर तोड़कर डेढ़ लाख रुपए की सोना चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गई। घटना की खबर दुकानदार शत्रुधन ठाकुर को सुबह में करीब चार बजे लगी। जब दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था और दुकान में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये के सोना व चांदी का जेबरात की चोरी कर ली गई है।
Read More:- मधेपुर पचमनियां में शराब बनाने की सामग्री नष्ट
तत्काल पुलिस को फोन कर सूचना दी गई। लेकिन पुलिस काफी देर तक नहीं पहुंचने के बाद दुकानदारों ने तमुरिया मार्केट को बन्द कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया। करीब पांच घंटे के बाद दिन के 11 बजे लखनौर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। लोगों ने पुलिस के देरी से पहुंचने पर आक्रोश जताया। काफी समझाने के बाद दुकानदारों ने आन्दोलन को वापस ले लिया। दुकानदार ने बताया कि वे रात में करीअ आठ बजे अपनी दुका बन्द कर घर गए थे। एक दुकानदार का कहना था कि वह रात के करीब 10 बजे तक वहां था। तब तक कोई घटना नहीं हुई थी। इसके बाद घटना घटी है। तमुरिया के ही रहने वाले दुकानदार शत्रुधन ठाकुर ने थाना को आवेदन दिया है। डीएसपी आशीष आनन्द ने कहा कि सभी थानों के पुलिस अधिकारी को रात्रि गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।