झंझारपुर, मंगलवार सुबह अररिया संग्राम ओपी के चिरकुटा में पहले दो ट्रक के बीच टक्कर हुई। फिर इसके बाद पीछे से आ रही एक साथ 11 ट्रक आपस में बारी—बारी टकराते गये। वहीं, मौवाही टोला पास पटना से मधेपुरा जा रही एक बस ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी और पलट गई। वहीं, अररिया चौक के आईटीआई कॉलेज के पास झंझारपुर की ओर से आ रहा कंटेनर घने कोहरे के कारण ट्रक को बचाने के चक्कर पलट गया है। अनुमंडलीय अस्पताल में सुपौल सदर अस्पताल के एम्बुलेंस चालक मधेपुरा के चौसा निवासी संतोष कुमार महतो, निर्मली थाना के कमलपुर निवासी गणेश्वर महतो की पत्नी अनुजा कुमारी व सत्य नारायण महतो की पुत्री आंचल कुमारी पहुंची थी। एक घायल के डीएमसीएच जाने की बात है।
इन हादसों के कारण अररिया संग्राम में एनएच-57 के एक लेन में यातायात तीन घंटे बाधित रहा। स्थानीय थाना पुलिस और एनएचआई से जुड़े कर्मियों के सहयोग से क्षतिग्रस्त कुछ ट्रकों, पलटी बस व कंटेनर को उठाकर सड़क पर से हटाकर साइड किया गया। इसके बाद यातायात बहाल हुआ। अररिया संग्राम ओपी के प्रभारी बलबंत कुमार ने बताया कि हादसा में किसी की जान नहीं गई है और न ही कोई अधिक गंभीर है। स्थिति नियंत्रण में हो गई है।
- हादसा में क्षतिग्रस्त हुआ एम्बुलेंस।
- झंझारपुर के मौआही में दुर्घटना बस।
- झंझारपुर के चिरकुटा में एनएच पर टकराये ट्रक।
- अररिया आईटीआई के पास पलटी कंटेनर।
- मधुबनी-दरभंगा मुख्य सड़क पर हॉस्पीटल रोड में लाइट जलाकर चलते वाहन।
- सुबह नौ बजे तक शहरी क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा है। कोहरे के बीच गुजरते राहगीर।
- कोहरे ने लगायी वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक