मधुबनी, मिथिला की कला-संस्कृति को नया आयाम देने के लिए झंझारपुर में मिथिला हाट का निर्माण अब अंतिम चरण में है। बिहार सरकार के जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने सिंचाई भवन, पटना स्थित अपने कार्यालय में एक विशेष बैठक में मिथिला हाट में निर्मित विभिन्न जनसुविधाओं के अंतिम प्रारूप और उनके सुचारु संचालन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल और मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा शामिल हुए। मंत्री श्री झा ने बताया कि मिथिला हाट का निर्माण कार्य अब पूर्णता की ओर है। इसके परिसर में दुकानों के अलावा ओपन थिएटर, कला-प्रदर्शनी भवन, डोरमेटरी, फव्वारा, पार्किंग सहित कई अत्याधुनिक जनसुविधाओं का निर्माण कराया गया है।
बैठक में मिथिला हाट में निर्मित विभिन्न जनसुविधाओं के सुचारू रूप से संचालन की तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही इसके उद्घाटन के संबंध में विचार किया गया।
मंत्री ने कहा कि ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (एनएच 57) के किनारे अवस्थित होने के कारण मिथिला हाट में देश-विदेश के लोग आसानी से पहुंच सकेंगे। यहां आकर लोग मिथिला की कला-संस्कृति, पेंटिंग, सिक्की-मौनी कला, गीत-संगीत से लेकर लजीज व्यंजनों तक से रू-ब-रू होंगे।
दिल्ली हाट की तर्ज पर बन रहा है मिथिला हाट
मिथिला की कला-संस्कृति के संवर्धन के उद्देश्य से दिल्ली हाट की तर्ज पर मिथिला हाट के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 सितंबर 2020 को किया था। झंझारपुर में मिथिला हाट के निर्माण के लिए पहल मंत्री संजय कुमार झा ने शुरू की थी। यह बिहार की अपने तरह की पहली परियोजना है, जो अब पूर्णता की ओर है।