ऑन स्पॉट नामांकन के लिए 29 सितंबर तक स्कूल कॉलेजों में जमा करें आवेदन पत्र
वेगूसराव, निज प्रतिनिधि। किसी कारण अबतक इंटरमीडिएट में नामांकन से वंचितों के खुशखबरी है। वैसे छात्र- छात्राओं का ऑन स्पॉट नामांकन होगा। इसके लिए नामांकन की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। ऑन स्पॉट के लिए चयनित छात्र-छात्राओं का विद्यालय व महाविद्यालयों में नामांकन 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक होगी। नामांकन के बाद नामांकित बच्चों की सूची ओएफएसएस पोर्टल पर तीन अक्टूबर तक अपडेट करना है। इस दौरान कोविड- 19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। यह आदेश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ओएफएसएस के संयुक्त सचिव ने दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संयुक्त सचिव ने डीईओ को निर्देशित किया है कि 11 अगस्त को प्रथम चयन सूची, दो सितंबर को द्वितीय चयन सूची व 16 सितंबर को तृतीय एवं अंतिम चयन सूची जारी की गयी थी। अंतिम चयन सूची के आधार पर नामांकित छात्रों के अपडेशन के बाद विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यलायों के विभिन्न संकायों में जो सीटे रिक्त रह जायेंगी, उन सीटों के लिए स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया है। जिसके तहत विद्यार्थी ओएफएसएस पोर्टल से आवेदन पत्र की प्राप्ति डाउनलोड कर संबंधित विद्यालय व महाविद्यलायों में जमा करेंगे। ऑन स्पॉटनामांकन के लिए तीन तरह के छात्र-छात्राओं को मौका समिति के सचिव ने कहा है कि पहला वैसे बच्चे जिनका चयन तृतीय चयन सूची में भी नहीं हुआ है। दूसरा वैसे जिन्होंने अभी तक ओएफएसएस के माध्यम से आवेदन नहीं दिया है। तीसरा चेसे विद्यार्थी जिन्होंने ओएफएसएस में चयन विद्यार्थी जिन्होंने ओएफएसएस में चयन होने के बाद भी नामांकन नहीं लिया हो। वैसे छात्र-छात्राएं विद्यालय व महाविद्यालयों में स्पॉट नामांकन के लिए ओएफएसएस पोर्टल से आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर 29 सितंबर तक जमा करेंगे। ऐसे विद्यालय च महाविद्यालय जिनमें तृतीय चयन सूची में चयनित विद्यार्थियों के नामांकन के बाद सोटे सीटे रिक्त रह गयी है, वैसे स्कूल कॉलेज स्पॉट नामांकन के माध्यम से नामांकन लेने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा।
02अक्टूबर तक होगा ऑन स्पॉट नामांकन
- अभी तक आवेदन नहीं भी किया हो तो उन्हें भी नामांकन का मौका मिलेगा
- 26 सितंबर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ओएफएसएस के संयुक्त सचिव ने दिया आदेश
इन स्कूल कॉलेजों में इस साल होगा इंटर में नामांकन
- वितरहित इंटर कॉलेज 18
- दो संबद्ध डिग्री कॉलेज 2
- पाच अंगीभूत कॉलेज 05
- प्लस टू स्कूल 112
स्पॉट नामांकन के लिए चयन सूचि का प्रकाशन 30 को
स्पॉट नामांकन के लिए स्कूल कॉलेजों को 29 सितंबर तक काउण्टर की व्यवस्था करनी होगी। आवेदन पत्र जमा करने के बाद बच्चे या अभिभावको को प्राधि रसीद देना होगा। स्पॉट नामाकन के लिए 30 सितंबर को स्कूल कॉलेजो में चयन "सूची प्रकाशन करना होगा। उसकी प्रति विद्यार्थियों की सूचना के लिए सुचना पट परकम से कम तीन स्थानों पर प्रदर्शित करना होगा।