मधुबनी, कॅरियर पोर्टल पर जिले के दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र व छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने के लिए विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पिछली वित्तीय वर्ष से संचालित बिहार कॅरियर पोर्टल के माध्यम से इन कक्षाओं के छात्र व छात्राओं को कॅरियर के क्षेत्र में तमाम ऑप्शन व उनके तौर तरीके व उनके परीक्षाओं की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही अकादमिक व तकनीकी कॉलेज, प्रवेश परीक्षा, वोकेशनल कार्सेज और छात्रवृत्ति की स्थिति मालूम हो पाती है।
श्रम व रोजगार मंत्रालय के समन्वय के साथ कई अन्य संगठन इसके लिए समन्वय का काम कर रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इन पोर्टल पर स्कूल के नोडल शिक्षक व एचएम को सभी छात्र व छात्राओं का पंजीयन कराना है। लेकिन जिले की स्थिति राज्य में बेहतर नहीं है। इससे नाराज राज्य के अधिकारियों ने पंजीयन की तादाद बढ़ाने और छात्र व छात्राओं द्वारा प्रतिदिन इसपर लॉगिन करने के लिए प्रेरित कराने का निर्देश दिया है।
लापरवाही पर नपेंगे एचएम राज्य से मिले निर्देश के आलोक में समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ राजेश कुमार मिश्र ने जिले के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के एचएम व प्रभारी एचएम को इसके लिए सख्त निर्देश दिया है। इसमें बताया गया है कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले एचएम के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेज दिया जायेगा।
डीपीओ ने आदेश में बताया है कि बिहार कैरियर गाइडेंस पोर्टल के बारे में छात्र व छात्राओं को विस्तृत जानकारी दें। इन विद्यालयों में कैरियर से संबंधित स्मार्ट क्लास का एक कोना सुरक्षित रखा जाए ताकि कैरियन से संबंधित दस्तावेज व अन्य जानकारी दिया जा सके। कोर्डिनेटर आशा कुमारी ने बताया कि सभी एचएम को इसके लिए जरूरी निर्देश दिया गया है।
प्रति सप्ताह कॅरियर के लिए विशेष कक्षा चले कॅरियर पोर्टल के संबंध में छात्र व छात्राओं को जानकारी देेने के लिए साप्ताहिक कक्षा का संचालन करने का निर्देश दिया गया है। प्रतिदिन प्रार्थना सभा में इसके संबंध में विस्तार से बताया जायेगा। डीपीओ ने बताया कि इसके लिए हर स्कूल के एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसलिए एक सप्ताह के अंदर सभी छात्र व छात्राओं का कॅरियर पोर्टल पर लॉगइन करवाना सुनिश्चित करेंगे। ताकि राज्य स्तर पर समीक्षा में जिला का रैकिंग अच्छा हो।
इस संबंध में जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार है। जिनसे तकनीकी समस्या होने पर उनसे विमर्श कर समाधान किया जाना संभव है। शिक्षिका डा. मीनाक्षी कुमारी 8863965280 व आभा कनक 9931328097 जारी किया गया है।
डीपीओ एसएसए राजेश मिश्रा ने बताया कि कैरियर पोर्टल छात्र व छात्राओं के लिए वरदान स्वरुप है। इसके माध्यम से गांव के बच्चे को सभी आधुनिक कैरियर की जानकारी सुलभ है। इसकी उपयोगिता को देखते हुए सभी एचएम को हर छात्र व छात्राओं के रजिस्ट्रेशन कराये जाने का निर्देश दिया गया है।