झंझारपुर, कोहरे का कहर लगातार दूसरे दिन झंझारपुर में बुधवार को भी जारी रहा। भैरवस्थान थाना क्षेत्र में नरुआर एनएच 57 पर आधा किलोमीटर की दूरी में दो जगह हादसा हुआ। कुल 8 वाहन एक दूसरे से टकराई। एक लेन में कुल 6 वाहन टकराई, जबकि दूसरी लेन में 2 वाहनों की टक्कर हुई। ट्रक चालक सहित कुछ बस यात्रियों को चोटे आयी।
घने कोहरे में मध्य रात्रि के आसपास नरुआर ओवरब्रिज के समीप सबसे पहले अदरख लदी एक पिकअप को जुट का बोरा लदी ट्रक ने टक्कर मार दी। पिकअप वाहन बीच सड़क पर ही पलट गई। गस्ती पुलिस आवाज सुनकर पहुची। भैरवस्थान थाना के एएसआई संजय कुमार सिंह घटनास्थल पहुच कर अन्य वाहनों को टॉर्च दिखाकर रोकने का प्रयास शुरू किया। बाबजूद दो यात्री बस पीछे से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में एक के बाद एक कर टक्कर मार दी। कुछ ही मिनटों में एक ट्रक और उसके पीछे स्कार्पियो भी टकरा गई। रात में सड़क पर चीख पुकार मचने लगी। बस यात्री और स्कार्पियो में सवार लोग घबरा रहे थे। कई यात्री बस से नीचे उतर कर ठिठुरती कुहासे भरी सुबह में सड़क किनारे खड़े हो गए। पुलिस ने एनएच सेफ्टी विभाग को सूचना दी। एनएच के क्रेन और एम्बुलेंस जल्द ही पहुची।
आधा किमी के बीच हुआ दूसरा सड़क हादसा
इस आपाधापी के बीच दुर्घटनाग्रस्त दोनों बस और स्कोर्पियो अपने चोटिल यात्रियों को चढ़ाकर वाहन लेकर निकल गए। तभी दूसरे लेन में लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर एक ट्रैक्टर ने प्याज लदी पिकअप को टक्कर मार दी। यहा भी चालक को सिर्फ चोट आई है। लगभग दो घंटे तक दोनों लेन में यातायात बाधित रहा। सुबह के घने कोहरे होने के कारण हादसा हुआ।