आयकर विभाग की टीम ने एक साथ कार्रवाई आयकर विभाग की कई टीमों ने साकार कंपनी से जुड़े दर्जनभर ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। वीरचंद पटेल पथ स्थित सोन भवन के कार्यालय, बोरिंग रोड स्थित जितेन्द्र नाथ गुप्ता के आवास और प्रबंध निदेशक समेत अन्य निदेशकों के घर पर सुबह से ही अधिकारी छानबीन में जुटे हैं। सूत्रों के मुताबिक तलाशी के दौरान टैक्स चोरी से जुड़े कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। बड़े पैमाने पर कच्चा रसीद मिली है, जिससे काला धन खपाने का मामला सामने आया है। वहीं, फ्लैट बेचने के दौरान बड़ी राशि नकद में लेने के भी पुख्ता प्रमाण मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि काला धन को कंस्ट्रक्शन की आड़ में खपाया गया है। कंपनी पर जमीन मालिक के साथ लैंड डेवलपमेंट एग्रिमेंट के टैक्स का भुगतान नहीं देने और आय को कम दिखाकर टैक्स चोरी के भी आरोप लगे हैं।
कंपनी से जुड़े हैं कई नामी शख्स साकार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड पटना में एक बड़ी रीयल स्टेट कंपनी है। राजधानी पटना में साकार ग्रुप बड़े टाउनशिप पर काम कर रहा है। सुदीप कुमार कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। वहीं, जितेन्द्र नाथ गुप्ता, रवि तलवार, उषा अग्रवाल, स्मिता चौधरी, रवि भूषण और विष्णु कुमार चौधरी इसमें निदेशक बताए जाते हैं। इनमें से भी कइयों के आवास की तलाशी ली गई। बोरिंग रोड स्थित जिस मकान में जितेन्द्र नाथ गुप्ता रहते हैं वह मंत्री समीर कुमार महासेठ का है। कंपनी से जुड़े रांची के दो ठिकानों पर भी छापे की खबर है
● टैक्स चोरी, लैंड डेवलपमेंट एग्रिमेंट का टैक्स नहीं देने व कालाधन खपाने का आरोप
● रीयल स्टेट कंपनी से जुड़े होने पर हीरा-पन्ना ज्वेलर्स के यहां भी आयकर के छापे
● वीनस कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर भी टैक्स चोरी समेत अन्य मामलों में हुई तलाशी
38 कोचिंग संस्थानों में पकड़ी गई जीएसटी चोरी
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। वाणिज्य कर विभाग ने गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में अनिबंधित कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी पकड़ी गई। ये कोचिंग संस्थान मोटी कमाई तो कर रहे हैं लेकिन जीएसटी का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इनसे टैक्स, पेनाल्टी तथा ब्याज की वसूली की जाएगी।
साकार कंस्ट्रक्शन से मेरा कोई संबंध नहीं
साकार कंस्ट्रक्शन से मेरा कोई संबंध नहीं है। मैंने अपना आयकर का ब्योरा प्रत्येक वर्ष दाखिल किया है और पिछले 40 वर्षों से दाखिल कर रहा हूं। मेरा परिवार व्यापार से पीढ़ी दर पीढ़ी जुड़ा रहा है और ससमय टैक्स का भुगतान किया जाता है।
-समीर महासेठ, उद्योग मंत्री
भाजपा विरोधियों को परेशान करती है
भाजपा विरोधियों को परेशान करने के लिए छापेमारी करवाती है और खुद जुमलेबाजी। उनकी नजर में भाजपा में सब ईमानदार और विपक्ष में सब बेईमान हैं। उन लोगों का चरित्र अपने ढंग का है, जिसे सभी जान चुके हैं। वे लोग अहंकार में डूबे हुए हैं।
- बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री
आयकर की छापेमारी कोई नयी बात नहीं
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा डर गयी है, इसलिए उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के यहां आयकर विभाग की छापेमारी की गई। यह कोई नयी बात नहीं है। यह वर्ष 2024 तक चलता रहेगा। जनता सब कुछ जानती है।
- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री