झंझारपुर, थाना क्षेत्र के सूखेत रोड में बुधवार दोपहर बाद दो बाइक की टक्कर में 5 लोग घायल हो गए। जिसमें एक 8 वर्षीय बालक भी शामिल है। एक घायल को कंधा की हड्डी टूट जाने के कारण डीएमसीएच रेफर किया गया। अन्य का इलाज किया जा रहा है।
घायलों में बेरमा गांव निवासी रामभरोस राय (25 वर्ष) शीतल प्रसाद (8 वर्ष), अर्जुन मयंक (16 वर्ष), दिलीप पासवान (26 वर्ष) एवं नगर परिषद वार्ड नंबर 3 के रमेश राय (33 वर्ष) घायल हुए हैं। घायलों में अर्जुन मयंक को डीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना के बाबत बताया जाता है कि बेरमा के रामभरोस राय अपने 8 वर्षीय पुत्र को बैठाकर झंझारपुर आ रहे थे। रास्ते में झंझारपुर पढ़ने जा रहे छात्र अर्जुन मयंक और दिलीप पासवान की साइकिल पंचर हो गई थी,उसे भी अपने गाड़ी पर बैठा लिया।
सुखेत नहर के समीप धान कटनी को देखने जा रहे हैं रमेश राय की गाड़ी से टकरा गए। एक बाइक पर चार लोग सवार थे । दूसरे पर रमेश राय अकेले था। गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों का अनुमंडल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस को भी सूचना दी गई है।