हरलाखी/जयनगर, सिटी । नेपाल में रविवार होने वाले आम चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दोनों देशों के आने-जाने वाले मार्गों को सील कर बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। किसी भी तरह के आवागमन पर रविवार दिन भर रोक रहेगी। इसके लिए दोनों देशों के जवान अपने चेकपोस्ट एरिया में बैरियर लगा नाकेबंदी कर दी है।
भारत नेपाल सीमा के पिपरौन बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी के जवान पूरी तरह चौकस है। वहीं नेपाल के धनुषा जिलाके जनकपुर नगर के अधीन जटही एपीएफ (आर्म्स पुलिस फोर्स) के जवान गश्ती कर रहे हैं। नेपाल एपीएफ के अधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारत के सुरक्षा कर्मी एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर चौकसी की जा रही है। जरूरत पड़ने पर दोनों देशों के जवान एक-दूसरे के साथ संपर्क साझा भी कर रहे हैं। पिपरौन एसएसबी कैम्प के कंपनी इंचार्ज गोविंद सिंह ने बताया कि नेपाल में होने वाले चुनाव को लेकर एसएसबी जवान सुरक्षा को लेकर चौकस है।
बॉर्डर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हमारे जवान प्रतिबद्ध हैं।
जटही पिपरौन बॉर्डर पर तैनात नेपाल एपीएफ के जवान।
जयनगर में इंडोनेपाल बॉर्डर पर चौकसी करते जवान।
जयनगर से सटे इलाकों में चौबीस घंटे गश्ती
जयनगर में बॉर्डर के इस पार भारतीय क्षेत्र में एसएसबी के जवानों तथा बॉर्डर के उसपार नेपाल एपीएफ की जवानों की लगातार गश्ती जारी है। चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर नेपाल प्रशासन पूरी तैयारी कर रखी है। बॉर्डर से सटे नेपाल के सिरहा जिला व धनुषा जिला प्रशासन चुनाव को लेकर भारी मात्रा में पुलिस व सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति कर रखी है। इधर भारत की ओर से भी बॉर्डर पर सुरक्षा बल,पुलिस विशेष गश्ती अभियान चला रखी है। 24 घंटे जवानंों का गश्ती जारी है। इंट्री प्वाइंट बैतोन्हा, इनरवा, देवधा, अर्राहा, पिपरौन जगहों पर जवानों की सख्त पहरे हैं।