झंझारपुर Rs थाना क्षेत्र के बेरमा गांव के एक घर में लाखों की चोरी
11/22/2022 06:40:00 PM
0
झंझारपुर आरएस ओपी के बेरमा गांव में चोरों ने महज आधा घंटा के भीतर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे दो से ढ़ाई लाख रुपए की नकद व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना बेरमा गांव के बरई टोल निवासी विश्वनाथ प्रसाद के घर में रविवार की रात घटी है। चोरों ने केवल एक रुम को खंगाला और करीब 95 हजार कैश तथा डेढ़ लाख रुपये के जेवरात चोरी कर चलता बना। गृहस्वामी विश्वनाथ प्रसाद ने बताया है कि रात में पड़ोस में शादी थी और वे, उनकी पत्नी व बेटा रामजी प्रसाद पोने 11 बजे उस शादी में निकले। घर में केवल उनकी पुत्रबधु प्रियंका कुमारी रह गई थी। वे आधा घंटा में ही सवा 11 बजे वहां से घर लौट गए और इसी बीच जिस घर में वे रहते हैं उसमें रखा कैश व जेवरात का बैग खोलकर चोरी कर ली गई। अधूरे घर को बनाने के लिए ईट वास्ते गांछ बगैरह बेचकर 95 हजार कैश रखे हुए थे और उनकी पत्नी तथा पूत्रवधु का सोने का चेन, अंगुठी, चांदी के सिकड़ी के अलावा चार जोड़ी चांदी के पायल चोर लेकर चला गया है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। रात और सुबह में गांव के चौकीदार आकर देख गया है। इधर आरएस ओपी प्रभारी पुरुषोतम कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आगे की कारर्रवाई की जा रही है।
Tags