दिया है। शिविर में विधवा पेंशन, निशक्तता पेंशन एवं वृद्धजन पेंशन के पंजीकृत लाभुकों से आवेदन लेकर पदाधिकारी व कर्मी त्रुटियों का निराकरण करेंगे जिसके कारण सैकडों लाभुक ससमय पेंशन राशि पाने से वंचित हैं। इसके लिए 25 नवम्बर से एक दिसम्बर तक बिभिन्न पंचायतों में अलग—अलग तिथियों में कैम्प का आयोजन होगा। बीडीओ आनंद ने पंचायत सचिव, विकास मित्र व पंचायत कार्यपालक सहायक को शिविर में उपस्थित रहने का आदेश दिया है। 25 नवम्बर को दीप पश्चिम, कछुबी व मैवी पंचायत मेें तथा 26 नवम्बर को कछुआ में कैंप होगा।
पंजीकृत पेंशनधारी लाभुकों को ससमय लाभान्वित करने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर आयोजन
11/25/2022 05:34:00 AM
0
दिया है। शिविर में विधवा पेंशन, निशक्तता पेंशन एवं वृद्धजन पेंशन के पंजीकृत लाभुकों से आवेदन लेकर पदाधिकारी व कर्मी त्रुटियों का निराकरण करेंगे जिसके कारण सैकडों लाभुक ससमय पेंशन राशि पाने से वंचित हैं। इसके लिए 25 नवम्बर से एक दिसम्बर तक बिभिन्न पंचायतों में अलग—अलग तिथियों में कैम्प का आयोजन होगा। बीडीओ आनंद ने पंचायत सचिव, विकास मित्र व पंचायत कार्यपालक सहायक को शिविर में उपस्थित रहने का आदेश दिया है। 25 नवम्बर को दीप पश्चिम, कछुबी व मैवी पंचायत मेें तथा 26 नवम्बर को कछुआ में कैंप होगा।