झंझारपुर। झंझारपुर आरएस ओपी पर हमला मामले में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। आरएस ओपी पर शराब धंधेबाजों के भीड़ द्वारा किए गए हमले के बाद पुलिस ने दूसरे ही दिन मुख्य शराब धंधेबाज का घर सील कर दिया।
थाना पर हमला मामले के बाद पुलिस ने शराब धंधेबाज के खिलाफ अलग व पुलिस पर हमला मामले में अलग प्राथमिकी दर्ज की थी। शराब धंधेबाज मामले में पुलिस ने घर सील करने की करवाई की है। ओपी क्षेत्र के पिपराघाट गांव में शराब धंधेबाज उपेन्द्र साह के पुत्र प्रमोद साह के घर को सील कर दिया। शराब धंधेबाज के खिलाफ अब तक अनुमंडल क्षेत्र में की गई कार्रवाई में सील की यह सबसे त्वरित प्रक्रिया है। 22 नवंबर की रात्रि पिपराघाट के कुछ उपद्रवी तत्वों ने आर एस ओपी पर पहुंचकर पुलिस पर हमला कर दिया था जिसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।
पुलिस लगातार पिपराघाट के पुलिस पर हमला मामले में आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।