जयनगर, कमलारोड के काली मंदिर बांध पर डीएसपी विप्लव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 11 बाइक पर लदी शराब बरामद की है। हालांकि, पुलिस की घेराबंदी देख धंधेबाज बाइक पर लदी शराब छोड़कर भाग निकला।
डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इंडोनेपाल बॉर्डर से एक दर्जन शराब धंधेबाज बाइकर्स कमलाबांध के रास्ते शराब की तस्करी करने वाला है। विशेष टास्क फोर्स गठन कर कमला बांध पर पुलिस बल द्वारा घेराबंदी किया गया। थोड़ी देर में पुलिस बल हट गयी। नाटकीय अंदाज में लाइनिंग मिलते ही धंधेबाज निकल पड़ा। बांध किनारे छिपी पुलिस घेराबंदी करने लगी। शराब धंधेबाज पुलिस को देखते ही बाइक व शराब छोड़कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा।
थानेदार अमित कुमार ने बताया कि शराब के मिलान के बाद एफआईआर की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। छापेमारी में एसआई धीरेन्द्र सिंह, विपिन सिंह, रौशन कुमार समेत अन्य अधिकारी व जवान, चौकीदार शामिल थे।
उत्पाद विभाग की टीम ने दर्जन भर शराबियों को पकड़ा मधुबनी उत्पाद विभाग की टीम ने इंडोनेपाल बॉर्डर रास्ते पर शराब धंधेबाजों व शराबियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। करीब दर्जन भर शराबियों को गिरफ्तार किया गया। विभाग के अधिकारी पांच वाहनों में आये थे। इंडोनेपाल के इनरवा समेत नेपाल की ओर से आने वाले अन्य रास्तों पर शराबियों को पकड़ा। करीब एक दर्जन शराबियों को गिरफ्तार कर अपने साथ मधुबनी ले गयी।